गाजीपुर- बिरनो विकासखंड के सरदरपुर गांव में जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को ग्रामसभा के विकास कार्यों के जांच के लिए जिला उद्यान निरीक्षक छांगुर प्रसाद मौर्य पहुचें।ग्रामीणों की शिकायत पर पहुँचे जांच अधिकारी को वर्ष 2001 से 2007 तक के विकास कार्यो का अभिलेख पंचायत विभाग के अधिकारियों द्वारा उपलब्ध नही कराया गया था।मनरेगा में एक ही कार्य को कराकर दो वित्तीय वर्षों में भुगतान कराया गया था।हैंडपंप मरम्मत स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइट के लगाने में भी अनियमितता पाई गई।अधिकतर विकास कार्यों का बिल-बाउचर भी नही मिला।मनरेगा के द्वारा कराये गए कार्यों में कार्य के लागत से अधिक भुगतान कराया गया था।जांच अधिकारी छांगुर प्रसाद ने बताया जांच में अनिमितता पाई गई।जांच रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को प्रेषित कर दिया जाएगा।मंगलवार को सरदरपुर गांव में जांच से बिरनो विकासखण्ड के गांवों में हड़कंप मचा रहा।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट
जांच टीम को मिली भारी अनियमितिता: लागत से ज्यादा हुआ भुगतान
