- दिवाली पर्व पर सुरक्षा को लेकर पुलिस रहेगी मुस्तैद- सरिता सिंह
- व्यापारियों को आग से बचाव के हर उपाय प्रतिष्ठान में रखने होंगे- सरिता सिंह
सहारनपुर/गागलहेड़ी-दीपावली पर्व नजदीक आते ही प्रशासन भी सतर्क हो गया है। इस बारे में थाना प्रभारी सरिता सिंह ने सोमवार को व्यापारियों की बैठक की। पटाखों की बिक्री आबादी वाले क्षेत्र में नही करने की बात हुई। बैठक में सड़क पर फैला अतिक्रमण का मुद्दा भी छाया रहा। थानाध्यक्ष ने अतिक्रमण से जल्द ही निजात दिलाने का आश्वासन दिलाया।
एक बार फिर प्रशासन ने पटाखों की दुकानें आबादी क्षेत्र से बाहर लगाने के दिए आदेश।
दीपावली के त्यौहार पर हर साल तीन दिन में हजारों के पटाखों की बिक्री होती है। दर्जनों की संख्या में व्यापारी पटाखों की अस्थाई दुकानें लगाते हैं। भारी मात्रा में पटाखों के होने के दौरान कोई हादसा न हो, इसके लिए हर साल ही पुलिस प्रशासन पटाखों की दुकानों को आबादी क्षेत्र से बाहर लगवाने की व्यवस्था करता है। इस बार भी एक बार फिर प्रशासन ने पटाखों की दुकानें आबादी क्षेत्र से बाहर वाले स्थान पर लगवाने के लिए व्यापारियों की बैठक कस्बे के प्राइमरी स्कूल में की गई।
थानाध्यक्ष सरिता सिंह ने बैठक में व्यपारियो से कहा कि इस बार पटाखों का बाजार हिंडन नदी के समीप पशु पीठ में लगेगा।
– सुनील चौधरी सहारनपुर