ओवरलोड ट्रक के ड्राइवर को आयी झपकी:उखाड़ दी 800 फिट की रेलिंग

नागल/ सहारनपुर- बीती रात बस स्टैंड पर करीब 11 बजे मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे ,ईटों से भरे ओवरलोडेड 14 टायर ट्रक के चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण स्टेट हाईवे 59 पर सड़क पर लगी रेलिंग में जोरदार टक्कर मारकर ,तेज धमाके के साथ लगभग 8 सौ फीट रेलिंग उखाड़ दी। रात्रि का समय होने की वजह एवं हाईवे पर आवाजाही नहीं होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार एम आर एल कंपनी के मालिक राशिद अली ने बताया कि, उसका 14 टायरा ट्रक संख्या यूपी 19 टी 2926 चालक कादिर पुत्र एजाज निवासी सोन्ना फुगाना ,थाना कांधला एवं परिचालक साबिर पुत्र इकबाल निवासी दतौली इस्लामपुर ,थाना कांधला धौलरा मुजफ्फरनगर ईट भट्टे से ईटों को भरकर देहरादून के लिए चला था ।कि चालक कादिर को नींद की झपकी आ जाने के कारण ट्रक नागल बस स्टैंड पर जोरदार धमाके के साथ रेलिंग को तोड़ता हुआ अगले दोनों टायर क्षतिग्रस्त होने के कारण बूटर के होटल के पास घिसटता हुआ आकर रुक गया ।गनीमत यह रही कि उस समय बस स्टैंड पर कोई ठैली रेडी , खोमचे वाले अथवा राहगीर उसकी चपेट में नहीं आया । नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इससे पहले भी इसी जगह हुई ,सड़क दुर्घटनाओं में अब तक आधा दर्जन लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं।नागल बस स्टैंड पर सर्विस लेन सहित मेन हाईवे पर सड़क के बीचोंबीच फल, सब्जी एवं मूंगफली बेचने वालों ने अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा है। और अवैध डग्गामार वाहन टेंपू बस थ्री व्हीलर आदि भी निर्धारित स्थान पर ना रुक कर , भीड़भाड़ वाले कट के पास ही सवारियां उतारते एवं बैठाते हैं जिससे अक्सर मेन हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है । और तेज गति से आ रहे वाहनों से दुर्घटना घटित हो जाती है। इतना ही नहीं बस स्टैंड पर सड़क के दोनों और घुमावदार रास्ते होने के कारण ,तेज गति से आ रहे वाहन सड़क पार करने वालों को दिखाई नहीं पड़ते ।और एकदम से सामने आ जाने पर सड़क दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं ।स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कई बार इन अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने की भरसक कोशिश कई बार की है किंतु कस्बे के छूट भैया नेताओं के कारण पुलिस भी अपना मन मसोस कर रह जाती है ।और यह अतिक्रमण कारी फिर से सड़क पर काबिज हो जाते हैं। जिसका खामियाजा देहात क्षेत्र से आने वाले ग्रामीणों को उठाना पड़ता है ।और वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने उपजिलाधिकारी देवबंद रितु पुनिया से मांग की है की नागल बस स्टैंड पर फैले अतिक्रमण को शीघ्र हटवाया जाए।
– सुनील चौधरी ,सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *