आजमगढ़ -विकासखंड फूलपुर के ग्राम पंचायत दरियापुर ग्राम निवासी राजेश यादव पुत्र राम देव यादव ने ग्राम प्रधान दरिया पुर सोमैया बानो पत्नी मो0 तारिक पर जिलाधिकारी के यहाँ सरकारी धन के हड़पने एवं दुरुपयोग के मामले प्रार्थना पत्र देकर जांच कराने की मांग किया था । जिसमे राजेश यादव ने ग्राम प्रधान पर गम्भीर आरोप लगाया है कि प्रधान ने गांव में विकास कार्यों मे घोर अनियमितता की गयी है तथा धन का दुरूपयोग किया है । उन्होंने कुल अठारह बिंदुओं पर जांच की मांग की थी जिसपर जिलाधिकारी ने जांच के लिए जिला समाज अधिकारी आर के यादव , अवर अभियंता आर ई डी विकास खंड मार्टिनगंज , तहसीलदार फूलपुर को आदेशित किया था । दरियापुर गांव में शुक्रवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी आर के यादव , तहसीलदार फूलपुर पवन कुमार सिंह ,अवर अभियंता आर ई डी विकासखंड मार्टिनगंज सुशील कुमार सिंह, पर्यवेक्षक समाज कल्याण विभाग मुक्तिनाथ सिंह , ग्राम विकास अधिकारी गौरव यादव , ग्राम पंचायत अधिकारी शैलेंद्र यादव आदि ने शिकायत कर्ता राजेश यादव , ग्राम प्रधान एवम ग्रामीणो की उपस्थिती में कुल 18 विंदुओ में से एक से 11 बिंदुओं पर जांच की तथा बारह से अठारह विंदुओ की जांच नहीं की गयी । क्योंकि इन पर न कार्य हुआ है और नहीं धन अवमुक्त हुआ है । राजेश यादव का आरोप है कि गांव में खडंजा,
नाली,इंडिया मार्का टू हैंड पंप की मरम्मत , शौचालय मरम्मत ,सामुदायिक केंद्र की मरम्मत, जैसे तमाम कार्यो में ग्राम प्रधान द्वारा घोर अनियमितता तथा धन का दुरूपयोग कर हड़प लिया गया है । ग्राम प्रधान सौमैया बानो का कहना है कि मेरे द्वारा गांव के विकास कार्यों मे किसी भी तरह की कोई अनियमितता नही बरती गयी है और न हीं धन का दुरूपयोग किया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि सैक्रेटरी एवं प्रधान को आदेशित किया है कि जो कार्य हुए हैं उसका का फोटो तथा कार्य के पहले का फोटो एवम आवश्यक कागजात अति शीघ्र उपलब्ध कराए ।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़