वाराणसी/पिंडरा-ग्रामीण क्षेत्र की समस्या व पुलिस उत्पीड़न के विरोध में शुक्रवार को पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील पिंडरा पर धरना प्रदर्शन किया।
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन सिंह चौहान ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बात कह रही है दूसरी तरफ तहसील व थानो पर बिना सुबिधा शुल्क लिए कोई कार्य नही हो रहा है। वही वक्ताओं ने कहाकि भाजपा शासन ने गरीबों और किसानों का जमकर आर्थिक शोषण हो रहा है। फूलपुर थाने पर इन दिनों दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। क्षेत्र के किसानों गरीबों की समस्या समाधान न करने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी। अध्यक्षता नंदा पटेल व संचालन डॉ सीबी मौर्य ने किया। इस दौरान सुक्खू पटेल, अच्छेलाल, शिवरात्रि चौहान, रामचन्द्र, रामधारी राजभर, कन्हैयालाल, दशरथ , बहादुर विश्वकर्मा, सुभाष चौहान, शशिप्रताप सिंह, अलगू व राजेन्द्र मौर्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
धरना प्रदर्शन के अंत मे एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव को मांगपत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की।जिसपर उन्होंने आश्वशन दिया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कार्डिनेटर वाराणसी