सहारनपुर- लगभग दो दशकों से दलित, उपेक्षित , अति दबे कुचलों को न्याय दिलाने में लिए संघर्ष करने वाली महिला संगीत देवी (वाल्मीकि नेत्री ) को आल इंडिया हरिजन लीग (फॉउंडेड बाय महात्मा गांधी जी )को सहारनपुर मंडल के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया । एवं उन्हें उनके साथियों के समक्ष गांधी पार्क में , गांधी जी के चरणों में वरिष्ठ पत्रकार मा,श्री अखिलेश प्रभाकर जी एवं श्री डी सी मुदगल जी ने उन्हें मनोनयन पत्र दिया ।श्री डी सी मुदगल ने कहा कि श्रीमती संगीता देवी अपनी कार्यकुशलता ,मधुर व्यवहार ,स्वच्छ राजनीतिक छवि,एवम सामाजिक कार्यों के लिए समर्पण हेतु जानी जाती हैं ।
वाल्मीकि समाज में इनकी अच्छी पैठ है ।उन्होंने आशा व्यक्त की की श्री महात्मा गांधी जी के आदर्शों का पालन करते हुऐ संगीता देवी उस दबे कुचले वर्ग को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करेंगी ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष जनसमस्या निवारण संगठन श्रवण गाबा ,आ,इंडिया हरिजन लीग के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वैद्य,आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर