अयोध्या के विवादित स्थल मामले में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को धमकी भरा पत्र मिला है, धमकी पत्र में कहा गया है कि वे बाबरी मस्जिद पर अपनी दावेदारी छोड़ दें, वरना उन्हें भारत की सीमा से बाहर कर दिया जाएगा। पत्र मिलते ही इकबाल अंसारी की शिकायत पर फैजाबाद पुलिस ने अमेठी की पुलिस से संपर्क किया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने पत्र में लिखे नाम और पते के आधार पर आरोपी का पता लगाया था। आरोपी की पहचान सूर्य प्रकाश सिंह के रूप में हुई है जिसे अमेठी पुलिस ने फैजाबाद पुलिस को सौंप दिया है। गौरतलब है कि मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी को बुधवार शाम कोरियर से एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ था। इकबाल ने जब पत्र खोला तो उसमें चेतावनी भरे लहजे में लिखा हुआ था कि अपने समस्त विवादित स्थानों को मुक्त कर दीजिए ताकि संसार को बहुत अच्छा संदेश जाए सब हंसी खुशी के साथ रह सकें। पत्र में आरोपी ने लिखा था कि इकबाल अंसारी के पैरवी न छोड़ने पर उन्हें सीमा पार भगा दिया जाएगा।
वहीं अयोध्या बाबरी मस्जिद पक्षकार इक़बाल अंसारी ने अपनी जान को खतरा बताया है, उनका कहना है की कोरियर के माध्यम से धमकी भरा पत्र मिला था। इकबाल अंसारी ने सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की है, उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिल रही है अगर उनको कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार सरकार होगी। इकबाल अंसारी के शिकायत के बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गई और यूपी के अमेठी जिले में उसे ढूंढ निकाला।