बिहार: (हाजीपुर) वैशाली जिले के महुआ प्रखंड अंतर्गत सुपौल टरिया में अल्पसंख्यक सम्मेलन की सफलता के लिए जदयू के मुन्ना अंसारी ने जनसंपर्क किया। आगामी 10 नवम्बर को 11 बजे दिन में जदयू अल्पसंख्यक सम्मेलन हजीपुर के यादव चौक स्थित बसावन सिंह इनडोर स्टेडियम में होना तय है।महुआ मे भी जदयू नेताओं एवं कार्यकरताओ ने लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है तथा जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य मुन्ना अंसारी ने महुआ के सुपौल टरिया में लोगों से जनसंपर्क कर सम्मेलन में चलने की अपील की। यहाँ श्री अंसारी अलावा मोहम्मद अंजार ,मोहम्मद इम्तियाज , मोहम्मद गुड्डू , सहित अन्य उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में महुआ विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। नसीम रब्बानी, पटना- बिहार
अल्पसंख्यक सम्मेलन की सफलता के लिए जदयू के मुन्ना अंसारी ने चलाया जनसंपर्क अभियान चलाया
