भूमिका ने झांसी का नाम किया रोशन: जीता मिस इंडिया का खिताब

झांसी। झांसी की भूमिका ने मिस इंडिया का खिताब हासिल कर नाम रोशन किया। इससे न केवल उसका नाम रोशन हुआ है बल्कि झांसी को भी चार चांद लग गई है। जब इसकी जानकारी झांसी के लोगों को हुई तो उनमें काफी खुशी है।

विगत दिवस जयपुर पिंक सिटी के रजवाड़ा रिजॉर्ट में एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हुई। जिसमें मिसेज इंडिया वर्ल्ड की प्रथम विजेता रहीं इस प्रतियोगिता के आयोजक प्लेनेट मीडिया ग्रुप, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एमएसएमई एम ई थे, एवं ऑर्गेनाइजर विक्रम राव, कोरियोग्राफर कशिश मुख्य अतिथि रहे, मुम्बई से आए हुए कलाकार दिव्या नाथावत, संगीता सिंह एवं जूरी सदस्यों में पवन कौशिक एस्ट्रोलॉजर, स्मृति सिंह मिसेज एशिया, कशिश राजपूत मिस यू पी मौजूद रहे इस प्रतियोगिता के चरण 4 दिन तक चलते रहे जिसमें रिटन जनरल नॉलेज टेस्ट, ग्रुमिंग क्लासेस, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लासेस दी गई और प्रतियोगिता के 1 दिन पहले 23 अक्टूबर को टैलेंट प्रतियोगिता रखी गई सभी चरणों को पार करके चयनित 22 प्रतिभागियों को फाइनल प्रतियोगिता के लिए चुना गया।

जिसमें तीन राउंड हुए, पहला राउंड भारतीय परंपरा पर आधारित परिधान पर था द्वितीय राउंड वेस्टर्न थीम पर था एवं तृतीय राउंड क्वेश्चन आंसर राउंड था, इसमें मिस एवं मिसेज दो कैटेगरी थी जिसमें मैसेज वर्ड 2018 का खिताब झांसी की भूमिका सिंह ने अपने नाम दर्ज कराया। इस पूरी प्रतियोगिता में भूमिका के पति योगेश सिंह उनके साथ रहे। ताज एक्सप्रेस से झांसी पहुंची भूमिका सिंह का भारी संख्या में लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट संस्था के सदस्यों ने भूमिका सिंह को गुलदस्ता भेंट किया और हार पहनाया, भूमिका सिंह ने बताया कि वे लगातार किसी बड़े खिताब को पाने के लिए संघर्ष कर रही थी इसके पहले भी वह कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं इस उपलब्धि में उन्होंने अपने पति व परिवारजनों का हाथ बताया।

भूमिका सिंह ने घरेलू महिलाओं को संदेश दिया कि वे अपनी प्रतिभा को छुपाए नहीं अपने परिवारजनों से सामंजस्य बनाकर अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करें। स्वागत करने पहुंचे लोगों में कोहिनूर संस्था की अध्यक्ष वैशाली पुंशी, मीनू क़ुरैशी, सिमरन चड्डा, संजय चड्डा, जितेंद्र पुंशी, रागिनी निगम व ढेरों क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *