बिहार : समस्तीपुर प्रखंड के केसव निजामत गांव के स्वर्गीय क्रीम खान का पुत्र मो0 आमिर के पिता का सर से उठा साया बेटे ने संभाली घर की कमान, कमाने के लिए गया पंजाब सप्ताह भर में घर पर आई उसकी लास । शव को पहुचते ही गांव में मचा कोहराम। समस्तीपुर प्रखंड के केवस निजामत गांव के स्वर्गीय करीम खान पुत्र मोहम्मद आमिर जो 18 वर्षी कमाने के लिए ठेकेदार के माध्यम से गया था पंजाब। एक ही दिन किया काम ,अगले दिन हुआ हादसा और चली गई जान । बता दे कि इसी महीने की उन्नीस अक्टूबर को अपने दो साथी मो0 महताब,और मो0 सनाउल के साथ ठेकेदार नागेन्द्र साह के कहने पर पंजाब गया।पंजाब के पठानकोर्ट स्थित मेरथल वहां प्लाई फैक्ट्री में काम कर रहा था। नाइट डियूटी में काम करते समय उसका पैर फिसल गया, और गर्म पानी के हौज में गिर गया। गिड़ते ही आमिर चिल्लाया ,बगल में काम कर रहे साथियों ने हौज से निकाला तब तक वह 90%तक जल चुका था।इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेजाया गया।पर डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। पंजाब से 200 किलो मीटर अमृतसर( इ.एम.सी.) में भर्ती कराया। दो दिनों के बाद आमिर ने दम तोड़ दिया। एम्बुलेंस से उसका शव घर पहुँचा बुधबार की रात 11बजे और 12बजे में जनाजे की नमाज के बाद किया गया दफन। घर मे परिजनों का रो,रो के बुरा हाल है।
-कैशर खान, समस्तीपुर नगर।