आजमगढ़ – मार्टिनगज तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में व्याप्त अनियमितता एवं दुर्व्यवस्था को लेकर भारत रक्षा दल के जिला कोऑर्डिनेटर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन उप जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा कार्रवाई की मांग किया। तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवम उसके अन्तर्गत संचालित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र एवं उप.स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से संचालित होने वाले स्वास्थ्य सम्बन्धित व्यवस्था में व्याप्त अनियमितता और दुर्व्यवस्था को लेकर भारत रक्षा दल के जिला कोऑर्डिनेटर शाहिद आज़मी एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा समस्याओं संबंधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंप कर कार्रवाई की मांग
जिला कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शाहिद आज़मी का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा नहीं मिलती है नहीं कभी डॉक्टर साथ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं में भ्रष्टाचार व्याप्त है लाभार्थियों को समय से पैसा भी नहीं मिलता और स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है साथ में उन्होंने कहा कि विकासखंड के अंतर्गत चार अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं लेकिन स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक नहीं है न चिकित्सीय सुविधा हैं विकासखंड के अंतर्गत 21उप स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है जिनके माध्यम से गांव में टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं संचालित होती हैं लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्रों पर दुर्व्यवस्था व्याप्त है और गंदगी है ना तो बैठने योग्य है ना तो टीकाकरण करने योग्य है उन्होंने मांग की पूरे विकासखंड के समस्त ग्राम पंचायतों में मच्छर की दवा का छिड़काव नहीं हुआ है इसका को तत्काल किया जाए उप जिलाधिकारी प्रकाश चंद द्वारा समस्याओं का संज्ञान लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया इस अवसर पर जलालुद्दीन कंवन्चल यादव लालसा प्रसाद मोहम्मद राशिद उदय भान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़