बिहार: (हजीपुर) वैशाली जिले के राजापाकर थाना अंतर्गत अवधेश राय मुखिया के मकान पर सैंटरो सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक आम सभा का आयोजन किया। इस आम सभा का मूल उद्देश सामाजिक न्याय और सामाजिक विकास का मुद्दा रहा । इसके तहत एक संगठन का गठन किया गया जिसका नाम “सामाजिक न्याय विचार मंच” रखा गया । इस सभा की अध्यक्षता प्रेम कुमार राय ने किया , वहीं सभा का संचालन राजापाकर विधानसभा के लोजपा के पूर्व प्रत्याशी गौरी शंकर पासवान ने किया इस कार्यक्रम के दौरान अखिलेश पासवान, मोहन पासवान ,शंभू दास, आलोक राय, रंगीलाल राय, सुखाई दास आदि अनेक वक्ताओं ने अपने विचारों को रखा । तथा समाज में सामाजिक न्याय और सद्भाव बनाने के लिए संकल्प लिया, तथा यह भी तय किया कि आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर, सरकार की विभिन्न योजनाओं में मची लूट खसोट का विरोध करना एवं उसकी सही क्रियान्वयन करने पर बल दिया गया।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार