गाजीपुर -दशहरे के दिन रावण जलाते समय अमृतसर में हुए रेल हादसे में गाजीपुर के निवासी दो लोगों की भी मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार दशहरे के दिन रावण जलने का कार्यक्रम हो रहा था, जिसमें रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर लोग रावण जलने का कार्यक्रम देख रहे थे । इसी बीच सामने से आ रही दो ट्रेनों ने वहां खड़े सैकड़ों लोगों को रौंदते हुए निकल गई । जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई और डेढ़ सौ के आसपास लोग घायल हुए । मरने वालों में गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बगेन गांव के प्रदीप सिंह कुशवाहा 22 वर्ष तथा उनके भतीजे सार्थक कुशवाहा 4 वर्ष की भी मौत हो गई । जबकि उनकी भतीजी काजल 7 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई । आपको बता दें कि प्रदीप वहां पर अपने भाई रामविलास के साथ रहकर जीविकोपार्जन के लिए नौकरी करते थे । बताया जा रहा है कि प्रदीप कुछ ही दिनों पूर्व अपने भाई के पास अमृतसर गया था और उसकी मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप की इसी माह सगाई भी होनी थी । लेकिन सगाई से पहले मौत ने उसे बुला लिया।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट