बिहार: (हजीपुर) वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड के अंतर्गत रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई पंचायत के, फुलवरिया ग्राम में 13 महा दलितों का घर बीती रात लगभग 10:00 बजे जलकर राख हो गया । आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका लोगों ने संभावना व्यक्त किया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगा होगा घटना की सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य आनंद भारती एवं मुखिया उर्मिला देवी तथा अंचलाधिकारी जय प्रकाश मिश्रा मौके पर पहुंचे एवं सरकारी सहायता देने की बात कहीं । ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया । स्थानीय विधायक शिवचंद्र राम द्वारा आपदा कोष से अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच 10-10 हज़ार रुपए का चेक वितरण किया गया । -कालेश्वर कुमार, राजापाकर प्रखंड- वैशाली
महादलित परिवार का दर्ज़नो घर जलकर हुआ राख,ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया काबू
