मैंगलगंज खीरी – पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद किसानों और धौरहरा के लोगों की समस्याओं और सुख दुःख में हमेशा जनता साथ रहने वाला नेता मानें जाते है हमेशा की तरह इस माह भी उन्होंने क्षेत्र में तूफानी दौरा किया।
इस अवसर पर मंडी समिति में धान क्रय केंद्र का न होना एसoडीoएमoमितौली से नाराजगी जताई।
पूर्व मंत्री ने लगातार किसानों से मिल रही शिकायतों को ले कर धान क्रय केंद्र , गन्ना समिति ,गेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष सुशील शुक्ल, प्रभारी सुजीता कुमारी, मनोज मिश्रा सोनू शुक्ला, सोशल मीडिया प्रभारी 143 कस्ता ज़मीर हसन आब्दी , कस्ता सचिव गौरव शाह ,कस्ता उपाध्यक्ष आदिल रिज़वी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने धान क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण
