मितौली खीरी – तहसील मितौली मुख्यालय पर थाना मितौली के ठीक सामने स्थित पौराणिक दुधवा सती मंदिर पर नौ दिवसीय दुर्गा जागरण प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया ।
यह कार्यक्रम 10 अक्टूबर 2018 से 18 अक्टूबर 2018 दुर्गा माता जी की प्राण प्रतिष्ठा कर नौ दिन बड़ी धूमधाम से आरती भजन प्रसाद और रात में आरती और भजन का कार्यक्रम किया गया ।
18 अक्टूबर को बरेली से आए पल्लवी म्यूजिक ग्रुप एंड जागरण पार्टी के कलाकारों के द्वारा बड़ी ही मार्मिक ढंग से झांकियों से ओतप्रोत जागरण का कार्यक्रम दिखाया गया आज हिंदू जागरण सेवा समिति मितौली के द्वारा आज गाजे बाजे के साथ मितौली की गलियों में माताजी के जयकारों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई और पौराणिक कष्ट हरण धाम पर स्थित कठिना नदी में पूजा अर्चना के साथ बड़े धूमधाम से मूर्ति का विसर्जन किया गया हिंदू जागरण सेवा समिति के अध्यक्ष पूनम मिश्रा, संरक्षक ज्ञानेंद्र मिश्र, पूर्व अध्यापक राजेंद्र प्रकाश मिश्र, योगेश कटियार, धर्मेंद्र कटियार, संजीव कुमार गुप्त उर्फ बिल्लू, अनूप राठोर, जितेंद्र कटियार, चंद्रकांत शुक्ल, सुरेश कुमार शुक्ल ,अखिलेश मिश्र ,सुनील द्विवेदी ,सोनेंद्र कुमार मिश्र उर्फ सोनू, सुमित कुमार गुप्त, सोमू तिवारी, पिंकू दीक्षित ,सुधीर मिश्र, कुंवर , गौरव गुप्ता , रोहित मौर्य , सुमित पाल , रजनीश जायसवाल , सोनू राज , पुष्पराज , सोनू सिंह बड़ा सेमरावां, सहित हजारों की संख्या में माताजी के भक्त उपस्थित रहे।
रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी