रेणुकूट/सोनभद्र- पिपरी थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों से चोरी हुए 9 बैटरी को पुलिस ने बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। परिक्षेत्र में आए दिन चोरी की घटना से हलकान हो चुकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिपरी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र राय ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से चोरी हुए बैटरी को बरामद कर जिसमें तीन अभियुक्तों को पकड़ा गया है। मुखबिर की सूचना पर रेणुकूट गैस एजेंसी के समीप जुम्मन अली उर्फ कल्लू पुत्र नूरूलहक अंसारी निवासी वार्ड नंबर 1 मलिन बस्ती पिपरी जो कुछ माह चोरी हुए नगर पंचायत द्वारा रोड एवं कालोनी में पूर्व में लगाए गए सात सोलर बैटरी के साथ पकड़ा गया। वहीं एसकेआई कार्बन प्लांट मुर्धवा से बीते 11अक्टूबर को चोरी हुई दो बैटरी के साथ बुधवार की देर रात अवधूत भगवान राम आश्रम के समीप सूरज कुमार तिवारी पुत्र स्व विजय तिवारी एवं राजेश कुमार पासी पुत्र अदालत पासी निवासी वार्ड नं दो चाचा कालोनी रेणुकूट को धारा 379 व 411 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में पिपरी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र राय, चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह, कास्टेबल अतुल कुमार सिंह, रत्नेश कुमार सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:सर्वेश सिंह रेणुकूट सोनभद्र