बिहार वैशाली(हजीपुर)- जिले के अंतर्गत पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के मौदह बुज़ुर्ग पंचायत में, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रावण , कुंभकरण एवं मेघनाद का विशाल पुतला दहन के लिए कई महीनों से तैयारी चल रही थी। अब तैयारी आखरी पायदान पर है। “माँ दुर्गापुजा समिति” के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की ,70 फीट रावण 65 फिट कुंभकरण एवं 60 फीट के मेघनाद का विशाल पुतला, 18 अक्तूबर को तैयार जो जाएगा । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रावण, कुंभकरण एवं मेघनाद का विशाल पुतला दहन विजया दशमी के संध्या 5 बजे होगी। जिसकी तैयारी पुरी कर ली गई है, आतीसवाजि सीवान के आलम करेंगे। उन्होंने कहा की माँ दुर्गापुजा समिति के सचिव शीवचन्दर कुमार यादव,कोषाध्यक्ष शीवनाथ चौधरी,सदस्य शकलदेव भगत,रामनाथ राय, सुरेश राय, सनोज कुमार चौधरी पुरी तरह से मेले की निगरानी कर रहे हैं,मेले में विजया दशमी के रात्रि में इंदु सोनाली के प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया हैं । जिसके लिये स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, की वह घड़ी कब आएगी। रावण दहन के दिन भी भाड़ी तादाद में पुरुष, महिलाएं व बूढ़े और बच्चे उपस्थित होते है।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
हर वर्ष की तरह इन साल भी रावण एवं कुंभकरण तथा मेघनाथ का पुतला किया जाएगा दहन
