वाराणसी-आज क्राइम ब्रांच की उस वक़्त सफलता मिली जब अंतरराज्यीय इनामिया जहरखुरान को लोहता पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अभियुक्त अपने मामा के साथ घटना को अंजाम देता था।
पकड़े हुए अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा सहित 2 ज़िंदा कारतूस, 15 चोरी के मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
इस संबंध में एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह अपने हमराहियों के साथ वांछित और इनामिया अपराधियों की तलाश में थे उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति काले रंग की मोरटरसाइकिल जो की चोरी की है से रोहनिया की तरफ से लोहता की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर दोनों टीमों ने योजनाबद्ध तरीके से मस्तना मोड़ पहुंचकर घेराबंदी की और पल्सर गाडी पर आते युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। इसी दौरान वह फिसल कर गिर गया। इसपर पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़ा गया अभियुक्त इनामिया अंतरराज्यीय जहरखुरान राम दयाल मिश्रा उर्फ़ अमन मिश्रा निवासी भोरकाला, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी
पकडे गए अभियुक्त से जब पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह अपने मामा राकेश दुबे के साथ मिलकर ट्रेनों, रोडवेज बसों में सहयात्रियों के साथ घुल मिलकर उन्हें ज़हरखुरानी का शिकार बनाकर लूट लिया करता था।
एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त अपने मामा के बनारस से रायपुर तक की ट्रेनों में ज़हरखुरानी करते थे। एक बार मध्य प्रदेश के कटनी में मामा के साथ पकड़ा जाने के बाद न्यायलय से पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला था, जहां उसके ऊपर इनाम भी घोषित है। इसका मां राकेश दूबे अभी भी वहां जेल में बंद है।
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया अपराधी खुद को जीआरपी और आरपीएफ की नज़र से दूर रखने के लिए जीआरपी के लिए मुखबिरी का भी काम करता था। इस दौरान उसने कई छोटे जहरखुरानों को मुखबिरी कर गिरफ्तार भी करवाया है।
पकडे गए अभियुक्त को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है और मध्य प्रदेश की कटनी पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गयी है।
गिरफ्तार करने में क्राइम ब्रांच प्रभारी उप निरीक्षक विक्रम सिंह, कांस्टेबल पुनदेव सिंह, कांस्टेबल सुमंत सिंह, कांस्टेबल रामभवन यादव, कांस्टेबल सुरेंद्र मौर्या, शामिल थे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी