शेरकोट/ बिजनौर- विकास नेत्री नगर पालिका परिषद अध्यक्षा शबनम नाज द्वारा उनके आवास पर विशाल चिकित्सा शिविर लगाया गया।
तरह तरह की बीमारियों के प्रकोप के चलते नगर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें टीएमयू के चिकित्सकों ने नगर वासियों का परीक्षण किया और निशुल्क औषधि भी उपलब्ध करवाई। परीक्षण में स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, दन्त रोग और क्षेत्र में फैली अनेक बीमारियों की जांच विशेष रूप से की गई। पाय गए रोगियों में डेंगू मलेरिया पायरिया एनीमिया अनेक तरीके के चर्म रोग के लिए परामर्श दिया गया। साथ ही साथ बीमारियों से बचाव के उपायों पर भी प्रकाश डाला गया। चिकित्सक टीम में डॉक्टर अनिल गुप्ता सद्दाम हुसैन पीयूष राखी अनिरुद्ध व संजना आदि मौजूद रहे।
– अमित कुमार रवि शेरकोट