बिहार: समस्तीपुर जिला में एक बार फिर अपराधियों को तांडव देखने को मिला है।समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीनगर थाना क्षेत्र के अन्दौर हाई स्कूल के समीप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से, बुधवार की सुबह अपराधियों ने संचालक को गोली मार कर करीब पांच लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की। इसमें संचालक समेत दो लोग जख्मी हो गये।घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पिस्तौल लहराते पटोरी की ओर भाग निकले। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना के संबंध बताया गया है, कि संचालक संतोष कुमार पप्पू ग्राहक सेवा केंद्र में सफाई कर रहा था। इसी क्रम में बाइक पर सवार 3 अपराधी वहां आये और खाता खोलवाने की बात कही। संचालक के द्वारा सफाई के बाद खाता खोलने की बात कहने पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक गोली ग्रिल में लगकर संतोष को लगी।जबकि, दूसरी गोली उसके भांजा सुधीर के आंख के पास लगी।इसके बाद अपराधी आराम से केंद्र में रखे करीब 5 लाख रुपये लेकर फरार हो गये।
रिपोर्ट: क़ैसर खान, समस्ततिपुर नगर- बिहार