बिहार: (हजीपुर) वैशाली जिले के पातेपुर थाना अंतर्गत सिमड़वारा गांव में, ससुराल वालों के द्वारा दहेज में दो लाख एवं चार चक्का गाड़ी नही दीये जाने से, आक्रोशत दहेज लोभी ससुराल वालों ने, एक विवाहित की गला दबा कर हत्या कर दिया। एवं शव को घर में छुपा कर सभी लोग घर छोर फ़रार हो गए।
इस संबंध में पातेपुर थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया की मुजफ्फरपुर ज़िले के औराई गांव निवासी सत्रोहन साह ने दर्ज कराये गये प्राथमिकी में बताया है। की उसकी बहन निलम देवी का विवाह सिमड़वारा गांव निवासी सुनील कुमार साह के साथ पाँच वर्ष पूर्व हुआ था।विवाह के समय आर्थिक हिसाब से शादी में दहेज भी दीये गए थे । विवाह के बाद से ही निलम के पति सुनील कुमार साह एवं उसके परिवार के लोग दहेज में दो लाख एवं चार चक्का गाड़ी की माँग बराबर किया करते थे। दहेज में दो लाख रुपये एवं चार चक्का गाड़ी नही दीये जाने पर वे लोग ने मेरी बहन निलम को हमेशा प्रताड़ित किया करते थे । मेरी बहन निलम को गला दबा कर ससुराल वालों ने हत्या कर शव को घर में छोर कर सभी लोग फ़रार हो गए । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही, घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर ,पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा दीया गया है। मृतिका निलम देवी के पति सुनील कुमार साह समेत सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, एवं आरोपियो की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
-नसीम रब्बानी, पटना – बिहार