*अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के उपलक्ष्य में मॉडल स्कूल में आयोजन
मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा-अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के उपलक्ष्य में मॉडल स्कूल में प्राचार्य के एल चौकसे ने विधार्थियों को हाथ धोने का महत्व बताया गया।प्राचार्य ने विधार्थियों को बताया कि हाथों की उंगलियों के बीच में छुपी हुई गंदगी एवं कीटाणुओं को सही तौर तरीके से साफ करने से बीमारियों से बचा जा सकता है शिक्षक स्वदेश नेमा ने विधार्थियों को बताया की शौच के उपरांत भोजन के पहले और बाद में अच्छी तरह से हाथ पैर धोने से शरीर में बीमारियों के जनक रोगाणुओं और कीटाणुओं को जाने से रोका जा सकता है और अतिथि शिक्षक सहित विधार्थियों के बीच हाथ धोने के सही ढंग साफ सफाई के तरीकों का प्रदर्शन शिक्षकों द्वारा किया गया इस दौरान प्राचार्य केएल चौकसे शिक्षक स्वदेश नेमा अजय जैन सुदीप जैन शालिनी नामदेव हरिराम चक्रवर्ती एवं सभी बच्चे मौजूद रहे।
– विशाल रजक, मध्यप्रदेश