शक्ति की आराधना में डूबा पूरा नगर: शारदेय नवरात्र पर्व की धूम पंडालों में विविध आयोजन

मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा- शक्ति स्वरूपा जगत जननी मॉ दुर्गा के नौ रुपों का विधि विधान से पूजा अर्चना और आराधना में पूरा नगर डूबा हुआ है हर कोई मॉ का आषीर्वाद पाने के लिए आतुर है मां की सेवा में सुबह – शाम मंदिरों और पंडालों में हाजिरी लगाकर दुर्गोत्सव में पूरा वातावरण डूबा हुआ है।गांव से लेकर शहरों तक जगह जगह शारदेय नवरात्र पर्व की धूम मची हुई है दुर्गा पंडालों में भक्तों द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है शक्ति की आराधना में पूरा नगर डूबा हुआ है और भक्तिमय वातावरण में हर कोई मां के आषीर्वाद के लिए मंदिरों और पंडालों में भक्तों का तांता लगा हुआ है सुबह शाम मां के अलग अलग रुपों का विवि विधान से पूजन किया जा रहा है तो कहीं रामलीला में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।
आकर्षण का केंद्र बनी झांकियां:-
पूरे नगर को सुंदर झांकियां बनकर मां के दरबार को सजाया गया है जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है नगर के विभिन्न स्थानों में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिक्षक कॉलोनी साहू धर्मशाला ज्वाला मंदिर तारादेही रोड पर शिवमंदिर सहित अनेक स्थानों में मां की झांकियां तैयार की गई है जो लोगों को काफी लुभा रही हैं वहीं जनपद पंचायत के सामने आकषिर्त मां काली प्रतिमा रखें गयें है ।
रंगों से सजा मंदिरों के परिसर:-
महाकाली मंदिर/ बड़ी खेरमाई / छोटू खेरमाई/ शारदा मंदिर ज्वाला मंदिर मंदिरों में समिति के द्वारा मंदिरों के परिसर में रंगोली के द्वारा मंदिरों के प्रांगण को रंगोली के आकृति के माध्यम से सजाया गया।
मंदिरो में सुबह- शाम भक्तों का तांता:-
नगर भर में शारदेय नवरात्र के अवसर पर देवी मंदिरो में सुबह-शाम भक्तों का तांता लगा हुआ है नगर की बड़ी खेरमाई मंदिर महाकाली मंदिर छोटू खेरमाई मंदिर शारदा देवी मंदिर मां ज्वाला मंदिर पंचवटी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है लेकिन नवरात्र में इसका अलग ही महत्व होता है माना जाता है कि जो भी भक्त सुबह से माता के दरबार में पैदल पहुंचकर हाजिरी लगाता है मां उसकी मुरादें पूरी करती है यही कारण है की सुबह से श्रद्धालु पैदल चल कर माता के दर्शन करने पहुंचते हैं।

– विशाल रजक मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *