बिहार: समस्तीपुर जिले के स्टेशन स्थित चौक पर , गुजरात में हो रहे उत्तर भारतीयों पर हमले को लेकर, डी.वाई.एफ.आई. एस.एफ.आई. के संयुक्त बैनर तले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। हो रहे घटना को लेकर सभी ने घोर निंदा की। गुजरात में बिहारियों मजदूरों के साथ मारपीट कर भगाए जाने और जानलेवा हमला की निंदा करते हुए डीवाईएफआई के जिला मंत्री महेश कुमार ने कहा क्षेत्रवाद के आड़ में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट और अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपनी राजनीति रोटी सेकने के लिए देश में अराजकता फैलाई जा रही है।इस प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता एसएफआई के जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार ने की।मौके पर एसएफआई के जिला मंत्री मंजेश कुमार, डीवाईएफआई जिलाध्यक्ष भोला राय, सत्यनारायण सिंह,प्रत्यूष कुमार, रवी रौशन यादव,प्रिंस कुमार यादव, सविता नंदन, सोनू कुमार राय,शिवम कुमार, चंचल कुमार, दीपक कुमार अभिषेक कुमार,संजीव कुमार,आदि लोग मौजूद थे।
-क़ैसर खान, समस्तीपुर नगर, बिहार