बिहार(हजीपुर) वैशाली जिला के देसरी प्रखंड अंतर्गत गाजीपुर (गराही) गांव में, ज्योति राव फूले परिषद के तत्वाधान में, माली (मालाकार) समाज की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता श्री सतनारायण भगत ने की, जबकि संचालन दिलीप कुमार भगत ने किया । इस बैठक का मुख्य उद्देशय संगठन के मजबूती एवं एकता पर बल दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए ज्योति राव फूले परिषद के प्रदेश महासचिव अजय कुमार मालाकार ने कहा कि, आजादी के सात दशक बाद आज भी माली समाज हाशिए पर है ।इस समाज से कोई भी व्यक्ति आज तक विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा या राज्य सभा का सदस्य नहीं हो सका । जिसके कारण यह माली समाज ठगा सा महसूस कर रहा है । इस अवसर पर बैठक में अपने विचार रखते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष चंदेश्वर भगत ने कहा, कि आज तक सभी राजनीति या पार्टी चाहे कांग्रेस की सरकार हो या विकास की सरकार , सभी ने आज तक इस समाज को ठगने का काम किया ,और किसी के द्वारा उपेक्षा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए जो भी आंदोलन कार्यक्रम करना होगा । सभी माली समाज के लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की है, कि महात्मा ज्योति राव फूले एवं माता सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए । अंत में सभी माली समाज के लोगों ने एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। साथ ही शिक्षा पर भी विशेष रूप से बल दिया गया। अपने विचार प्रकट करने वालों में चूल्हाई भगत ,दीप नारायण भगत ,राम कुमार भगत ,अविनाश मुलाकात ,दिलीप भगत, टुनटुन भगत, डॉक्टर शत्रुघ्न भगत ,सुरेंद्र भगत ,कन्हैया कुमार ,जितेंद्र मालाकार, दिनेश भगत ,मोहन भगत ,राजकुमार भगत ,अवधेश भगत ,अशोक भगत, जोगिंदर भगत, रविंद्र भगत ,केदार भगत, पंकज कुमार ,कुंदन मालाकार, चंदन कुमार ,बबलू मालाकार एवं अनेकों माली समाज के लोग मौजूद थे।।
– नसीम रब्बानी,पटना- बिहार