लखनऊ के ठाकुरगंज में हुए अरमान और इमरान गाजी के दोहरे हत्याकांड के विरोध में गोल बंद हुआ गद्दी समाज

*मृतकों को न्याय दिलाने हेतु मझौलिया में निकाला कैंडल मार्च

बिहार /मझौलिया।।ऑल इंडिया गद्दी यूथ फेडरेशन तथा ऑल इंडिया गद्दी समाज पश्चिम चंपारण बिहार के संयुक्त तत्वाधान मे दिनांक 12 अक्टूबर को मझौलिया प्रखंड अंतर्गत चैता मे जिला महासचिव इमामउद्दीन गद्दी तथा यूथ फेडरेशन के जिला अध्यक्ष बरकात अहमद के नेतृत्व मे कैंडल मार्च निकाला गया. बताते चलें कि लखनऊ के ठाकुर गंज मे हुए अरमान और इमरान गाज़ि के दोहरे हत्याकांड के विरोध मे तथा पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने हेतु कैंडल मार्च निकाला गया. साथ ही एक ग्यापन महामहिम राष्ट्रपति तथा मुख्यमंत्री उ.प्रदेश के लिए जिला प्रशासन को सौपा गया इस मौके पर इमामउद्दीन गद्दी ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ पूरा गद्दी समाज साथ है और सरकार से हमारी मांग है कि उन्हे जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिया जाए. वही बरकात अहमद ने गद्दी समाज को एक जुट होने पर बल दिया, कैंडल मार्च ग्राम विकास समिति कार्यालय से निकाला गया इस मौके पर गद्दी समाज के कोषाध्यक्ष उमर गद्दी, यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक नौसाद अंजुम, जिला उपसाँयोजक अजहर गद्दी, शाह आलम, इरफान गद्दी, प्रखंड संयोजक फिरोज गद्दी, इस्तेयाक गद्दी, नथू गद्दी, सिकंदर गद्दी, इब्राहिम गद्दी, अज़हारुद्दीन गद्दी, दसरथ गद्दी, अली अकबर गद्दी, इमाम गद्दी, नाजिम गद्दी, हारून गद्दी, अरमान शाह, सहाबुदिन गद्दी, आदि सैकरो लोगो ने भाग लिया.

-राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *