आजमगढ़ – स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनांतर्गत जनपद को खुले में शौचमुक्त करने हेतु “स्वच्छता ही सेवा“ अभियान के अन्तर्गत शासन उ0प्र0 लखनऊ द्वारा भेजी गयी एलईडी वैन “स्वच्छता रथ“ को जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर ग्राम पंचायतों हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वच्छता रथ के माध्यम से जनपदवासियों को संदेश दिया कि आजमगढ़ जनपद में अभी भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता की आवश्यकता है, क्योकि जागरूता की कमी ही सारी समस्याओं की जड़ है। जिसे एलईडी वैन के द्वारा स्वच्छता के प्रति तथा खुले में शौच करने से होने वाले बिमारियों के बारे में वीडियो व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। यह एलईडी वैन कुल 60 गांवों में 30 दिनों के लिए चलायी जा रही है। उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत “ग्लोबल हैंण्डवाशिंग“ अभियान 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत सभी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, शिक्षण संस्थानों एवं समुदाय को “हाथ धुलने“ से होने वाले फायदे के बारे में बताया जायेगा। इस अवसर पर डीपीआरओ आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, सीपीएस स्कूल प्रबंधक अयाज़ अहमद, एडीओ पंचायत रानी की सराय लाल जी सिंह, मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी शान्तिशरण सिंह, डीपीससी एमआईएस के आलोक, डीपीसी आईआईसी के प्रीति, एसबीएस के टीम लीडर रजत द्विवेदी, अंकित कुमार त्रिपाठी, लेट्स डू पाॅजिटिव टीम के जसवंत सिंह, प्रमोद दूबे सहित विकास भवन के सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़