बिहार/मझौलिया- दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के कई भागों में पूजा पंडाल सज धज कर तैयार होने के कगार पर पहुंच गया है ।मां दुर्गा का पूजा अर्चना एकम के दिन से ही आरंभ हो गई है इस वर्ष मझौलिया में मां दुर्गा की मूर्ति चलंत होगा।वही सरिसवा में भी पंडाल सज धज कर तैयार हो गया है। वहां पर भी मां दुर्गा चलकर महिषासुर का वध करेगी एवं आवाज भी देखने को मिलेगा। इस बार मेले में मनोरंजन को लेकर आर्केस्ट्रा ,रामायण ,राम लीला, आदि का व्यवस्था की गई है ।दुर्गा पूजा को लेकर जगह-जगह पर भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है ।वहीं पूजा कमेटी की ओर से अपना सुरक्षा बल भी अपना रहेगा।पूजा कमिटी के अध्यक्ष सह चीनी मिल के निदेशक सी एल शुक्ला ने बताया कि मझौलिया में पूजा शांति पूर्वक होती है इस वर्ष सुरक्षा के लिये महिला पुलिस की भी मांग की गयी है।मेले को सफल बनाने में सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव,उप सचिव गोलूश्रीवास्तव मुख्य कार्यकर्ता प्रदीप सिंह संयोजक विजय आनंद बर्मा ,अनिल सिंह,सुजीत,आनद, धीरज,,रूपेश शुक्ला, दिलीप कुमार ,दीपक कुमार,शौरव कुमार,अरबिन्द कुमार चौरसिया,छोटू गुप्ता,आशिश कुमार ,अमित कुमार का सरहानीय योगदान दिख रहा है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
मझौलिया दुर्गा पूजा का पंडाल सज धज कर तैयार होने के कगार पर
