501 कलशों से निकली कलश यात्रा : विशाल महाप्रसाद भंडारे में हजारों ने पाया प्रसाद

*श्री बाबा रामदेव जालियाें के पंचम मूर्ति स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ समापन

*श्री बाबा रामदेव सेवा समिति ने अनूठी पहल करते हुए दांता ग्राम पंचायत के विकंलाग पेंशनधारियों का किया सम्मान

राजस्थान/ दांता- कस्बे के वार्ड 12 की सांवाली कोठी पर स्थित बाबा रामदेव जालियाें वाला मंदिर में पंचम मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को 501 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा दांता की बाग वाली बगीची से रवाना हाेकर कस्बे के विभिन्न मार्गाें से हाेती हुई बाबा रामदेव जालियाें वाला मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में आगे आगे बाबा की झांकी व अखंड ज्योत के साथ मनमोहक झांकियां भी रही। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मंदिर परिसर में महिलाओं ने बाबा रामसापीर को कलश अर्पण कर खुशहाली की कामना की। इसके बाद मंदिर परिसर में श्री बाबा रामदेव सेवा समिति के तत्वावधान में अनूठी पहल करते हुए दांता ग्राम के विकलांग पेंशनधारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हरीश कुमावत थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा, पंचायत समिति सदस्य कैलाश रावोरिया व डां खेताराम, सुरेश बजाड़ रहे। समारोह की अध्यक्षता सरपंच हरकचंद जैन ने की। सम्मान समारोह में भामाशाह कमल कुमार सैनी की तरफ से अतिथियों ने दांता ग्राम पंचायत के विकलांग पेंशनधारियों को तिलकार्चन व माल्यार्पण कर पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए। साथ ही सेवा देने वाले स्काउट को भी पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं दोपहर सवा एक बजे से विशाल महाप्रसाद भंडारा हुआ जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया। विशाल महाप्रसाद भंडारा देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर पवन पारीक, इकबाल चौबदार, पुसाराम सांखला, बाबूलाल सैनी, नाथूराम जलिंद्रा, गिरधारी खोराणियां, हेमचंद सैनी, मुकेश खोराणियां, लालचंद जलिंद्रा, गिरधारी वर्मा, कानाराम सैनी, गोपाल वर्मा, बजरंगलाल सैनी, सीताराम स्वामी, लिखासिंह सैनी, बजरंगसिंह भाऊ, दुर्गाप्रसाद सांखला, रमेश प्रजापत प्रकाश सैनी, घनश्याम प्रजापत, सत्यनारायण सैनी, प्रकाश प्रजापत, प्रभुदयाल प्रजापत, कमल सतरावला सहित कार्यकर्ता व काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *