बिहार /मझौलिया – थाना परिसर में गुरुवार के दिन दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने की ।इस मौके पर थानाध्यक्ष ने सख्त निर्देश दिया कि शाल दशहरा पर्व शांति पूर्वक होता है इस वर्ष भी वैसे ही आप सभी मिलकर मनाये।इस वर्ष डीजे साउंड पूजा पंडालों में नहीं बजेगा एवं हर हालत में दशमी के दिन मूर्ति का विसर्जन करना अनिवार्य होगा। दुर्गा पूजा के मौके पर अश्लील गाना बजाने वाले पर कठोर कार्यवाही होगी। नवरात्रि में दस बजे रात के बाद बाजा नही बजेगा। जिस पंडाल में बजा बजेगा वहा की कमिटी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।यह पर्व आपसी भाईचारे के बीच मानाया जाता है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक माना जाता है ।इस मौके पर बीडियो गुरुदेव प्रसाद गुप्ता , मुखिया चंद्र किशोर सिंह, अरविंद गिरी, अनिल बैठा, सोहन साह,प्रवीण कुमार राय उर्फ सोनू ,अली असगर, राम लखन ठाकुर ,निर्मला तिवारी , मनु दास, सरपंच लोगो मे जटाशंकर सिंह, अंगद सिंह ,रामचंद्र यादव, रियाजुद्दीन अंसारी, बिहारी राम,अशोक प्रसाद, सहित सभी मुखिया एवं सरपंच की काफी भीड़ देखी गई। वहीं इस बैठक में दरोगा राजीव रजक, एस बी ठाकुर,सहित क्षेत्र से गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट