पिरान कलियर – दरगाह साबिर पाक में नोचान्दी जुमेरात पर भारी संख्या में जायरीन पहुंचे । दरगाह इमाम साहब दरगाह किलकिलि साहब पर जाने वाले जायरीनों को पुल और पीपल चौक पर लगे जाम से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुरानी गंगनहर पर बना पुल छतिग्रस्त हो जाने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी दी थीं ।लेकिन ई रिक्शा ओर घोड़ा बुग्गी वालों धड़ले से क्षतिग्रस्त पुल से गुजर रहे है जिस कारण पुल पर भारी जाम लग रहा है।
कलियर दरगाह साबिर पाक में नोचान्दी जुमेरात पर भारी संख्या जायरीनों का हुजूम उमडा।दरगाह प्रशासन की और से की गई व्यवस्था धड़ाम होने कारण जायरीनों को घण्टो लाइन में लगकर जियारत करनी पड़ी।दरगाह के सभी गेटो पर भारी भीड़ लगी हुई थी ।दरगाह इमाम साहब ,दरगाह किलिकिलि साहब पर जाने वाले जायरीनों को पीपल चोक पुल पर लगे जाम से घण्टो जूझना पड़ा। कलियर में रुड़की मार्ग पर निर्माण कार्य चलने के कारण काफी परेशानिया उठानी पड़ रही है और पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण पर इस पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद है।कलियर में भारी भीड़ भाड़ होने की वजह से पीपल चौक पुल पर और , दरगाह साबिर ,दरगाह इमाम साहब रोड पर भारी जाम लगा रहा।जाम में सभी वाहन और जायरीन घँटों फसे रहे। भारी जाम होने की वजह से जायरीनों और स्थानीय लोगो को आने जाने के लिए भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ा।
बिजली रही गुल…..
तेज आंधी बारिश के बाद सुबह बिजली गुल होने के कारण दरगाह में आने वाले जायरीनों को वजू लिए पानी की नही मिलने से बड़ी दिक्कतों का समान करना पड़ रहा है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट