कानों में लीड लगाकर रेलवे लाईन पार करना युवक को पड़ा महंगा:हुई मौत

मुज़फ्फरनगर/मंसूरपुर -अक्सर लोग कानो में मोबाईल लीड का प्रयोग कर जहां दो पहियां वाहन से लेकर चार पहियां वाहन चला रहे है जिससे होने वाले नुकसान का शायद उन्हें पता भी नही चलता और वह खुद के साथ साथ दूसरों को भी ले डूबते हैं कभी कभी तो इन मोबाईल लीड के कारण लोग अपनी जान तक गवां देते है ठीक ऐसा ही नजारा आज उस वक्त देखने को मिला जब एक युवक रेलवे लाईन पार कर रहा था और उसके कानों में लीड लगी होने के कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नरा में उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक युवक कानों में लीड लगा रेलवे लाईन पार कर रहा था और तभी दिल्ली की तरफ से एक पैसेंजर ट्रेन आ गई ।
कानों में लीड लगी होने के कारण युवक ट्रेन की आवाज नही सुन सका जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
जब यह हादसा आस पास के लोगों ने देखा तो उनकी चींख निकल गई और ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरन्त ही यूपी 100 डायल के साथ ही थाना मंसूरपुर पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही आनन फानन में यूपी 100 डायल के साथ ही थाना मंसूरपुर की चौकी बेगराजपुर के इंचार्ज एस आई सुनील नागर मय सिपाहियों के घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया ।
आस पास के लोगों ने युवक की पहचान क्षेत्र के ही मोहसिन पुत्र मेहरबान के रूप में की जिस पर पुलिस ने मृतक के घर वालों को इस घटना की सूचना दी ।
सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते मोके पर पहुंचे और मृतक के शव को देख बिलख बिलख कर रोने लगे ।
खबर लिखे जाने तक परिजनों ने किसी भी पुलिस कार्यवाही से इंकार करते हुए पुलिस को लिखित नामा दे शव को अपने साथ अपने घर ले गए।
-मुजफ्फरनगर/ मंसूरपुर से भगत सिंह के साथ कौशर चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *