नयागांव पुलिस ने वाहन जांच में पकड़ा शराब लदा स्कार्पियो

बिहार: छपरा जिले के नयागांव थानाध्यक्ष सरोज कुमार बुधवार को दोपहर अवर निरीक्षक अक्षयवट सिंह,सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार सुधाकर,अमरेंद्र मिश्र तथा पुलिसकर्मियों को साथ लेकर रेल चक्का कारखाना रोड में, डुमरी ढाला के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान दरियापुर के तरफ से एक सफेद रंग के स्कार्पियो को आते देख गाड़ी को रोककर जांच पड़ताल की। स्कार्पियो में चालक सहित तीन लोग सवार थे। जांच के दौरान दो युवक लघुशंका करने के बहाने मक्का के खेत मे घुसकर भागने में सफल हुआ । स्कार्पियो में लदे दो बैग एक लाल रंग का सुटकेश को खोलकर देखा गया , तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने चालक को हिरासत में लेकर स्कार्पियो को जप्त कर थाना में लाकर उक्त सभी बैग से शराब निकाला गया। जिसमें 8पीएम के 180एमएल के 181 पीस,रॉयल स्टेज 750 एमएल के 18 पीस,वैट 69-750एमएल 6पीस,100 पाइपर 750 एमएल 8पीस टोटल 213 पीस अंग्रेजी शराब जप्त किया गया ,जो कुल 56 लीटर शराब था। स्कार्पियो सिवान से पटना जा रही थी।इस संबंध में थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि रेल चक्का फैक्ट्री रोड में वाहन चेकिंग लगाया गया था । जिसमे जांच के दौरान शराब लदा स्कार्पियो तथा चालक को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार चालक की पहचान तपलाल राम के पुत्र शैलेश कुमार राम,साकिन डबहु,थाना लकड़ी नवीगंज,जिला सिवान के रूप में किया गया है।
– गोपाल सहनी , ब्यूरोचीफ- छपरा(बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *