रुड़की/हरिद्वार- नैनीताल हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव के सम्बंध में कड़ा रुख इख्तियार करते हुए सरकार को एक सप्ताह के अंदर निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरा करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही 5 नबंवर तक चुनाव सम्पन्न करवाने के आदेश भी दिए हैं।
निकाय चुनाव के सम्बंध में सरकार द्वारा की जा रही लेटलतीफी पर एक बार फिर से कोर्ट सख्त नजर आ रहा है।अब कोर्ट आदेश जारी कर चुनाव प्रक्रिया को सात दिन तक पूरा करने के आदेश जारी किए हैं।
इसके साथ ही 15 अक्टूबर तक श्री नगर, बाजपुर और रुड़की पालिका में आरक्षण पूरा करने के आदेश दिए हैं। वहीं कोर्ट द्वारा दिये गए समय मे चुनाव करवाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है।
– रूडकी से इरफान अहमद