वाराणसी- एसएसपी वाराणसी आंनद कुलकर्णी के निर्देश में जनपद में चलाए जा रहे अभियान के दौरान चोलापुर निरीक्षक अशोक कुमार यादव को अवैध शराब बनाने की सूचना मुखबिर से मिली कि थाना क्षेत्र के उदयपुर मे संतोष कुमार गुप्ता के मकान पर अवैध रुप से शराब बनाकर मारुति वैन मे लादकर बेचने के लिए लेकर जाने वाले है। इस सूचना पर थाना चोलापुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर एक व्यक्ति को मारुती वैन सहित पकड़ लिया गया कब्जे में लेकर संतोष कुमार गुप्ता के मकान के तलाशी ली गयी तो भारी मात्रा मे शराब व शराब बनाने के सामान मिला। जिसमे 10 पेटी शराब कुल 450 शीशी, 1 जरीकेन में 40 लीटर अपमिश्रित ओ.पी., 2 किलो यूरिया,आधा किलो नौसादर, सहित रैपर व 1844 खाली शीशी बरामद हुआ । पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम निर्मला यादव पुत्र चनई यादव ग्राम मोहम्मदपुर माफी, चिलुआताल, गोरखपुर, बताया तथा वही मकान मालिक संतोष कुमार गुप्ता भागने में सफल रहा । इस प्रकरण के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त निर्मला यादव पुत्र चनई यादव को गिरफतार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
वही गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक चोलापुर अशोक सिंह यादव, उपनिरीक्षक धर्मराज शर्मा, सहित चोलापुर पुलिस टीम शामिल हैं।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी