*कहा परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि सरकार दे
*राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा
हरदोई -लखनऊ में हुई में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या को लेकर आज हरदोई में गद्दी समाज के लोगो ने धरना प्रदर्शन कर हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी व परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि देने की मांग की है।जानकारी के अनुसार गद्दी महासभा के जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार ने अपने समाज के सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर लखनऊ में हुई दो सगे भाई इमरान और अरमान की गोली मारकर हत्या को लेकर धरना प्रदर्शन कर जल्द से जल्द कातिलों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए।पीड़ित परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई है।और यहाँ भी कहा इस घटना के पीछे जो भी दोषी पुलिस कर्मी है उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।और पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।धरना प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा।वही नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि ज्ञापन को लेकर आगे की कार्यवाही के लिये भेज दिया गया है।