आजमगढ़ – भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री स्व.राजेन्द्र प्रसाद मिश्र की चौदहवीं पूण्यतिथि के अवसर पर उनके पद चिन्हों व वरासत में मिले संस्कारों पर चलने वाले उनके पुत्र भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सदर विधानसभा प्रत्याशी रहे अखिलेश मिश्र “गुड्डू” ने विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी अपने पिताजी की 8 अक्टूबर पूण्यतिथि अवसर पर नेहरू हाल में स्मृति सभा का आयोजन किया, पल्हनी मण्डल के हरिपुर गाँव में भोज कार्यक्रम के बाद गरीबों में कम्बल वितरण किया, मण्डलीय जिला चिकित्सालय, पं राहुल सांसकृत्यायन महिला जिला चिकित्सालय व मिशन अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया। वनवासी कल्याण आश्रम में गरीब वनवासी बच्चों को कपड़ा, कापी-किताब का वितरण व भोजन हेतु अनाज की व्यवस्था भी किया। सभी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल जी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र शुक्ल ने कहा कि स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद मिश्र जी एक आदर्श कार्यकर्ता, आदर्श संगठन कर्ता व जूझारू तेवर के कार्यकर्ता थे। आतताइयों ने उनकी निर्मम हत्या की। समाज व गरीबों की सेवा करने का जो बीड़ा स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्र ने उठाया था आज उनके पुत्र अखिलेश मिश्र गुड्डू उनके ही पदचिन्हों पर चलते हुए उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने का कार्य कर रहें हैं। आप सभी पूर्वांचल के सबसे बड़े जिले के कार्यकर्ता हैं आपमें अपार क्षमता व उर्जा है, आप सभी आगामी चुनाव में आजमगढ़ की दोनों लोकसभा सीटें जिताकर माननीय मोदी जी के हाथों को और मजबूत करने का काम करें यही स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्र जी को हम कार्यकर्ताओं की तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा घनश्याम पटेल ने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने विपरीत परिस्थितियों में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर संघर्ष करते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम किया ।वे कर्मठ ईमानदार व पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता थे। पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जी ने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिश्र के होते हुए मुझे कभी छोटे भाई की कमी महसूस नहीं हुई मुझे विधायक बनाने में उन्होंने जी तोड़ मेहनत की थी। मैंने उनके पुत्र अखिलेश मिश्र गुड्डू को विधायक बनाने का संकल्प लिया और यही मेरे छोटे भाई स्वर्गीय राजेंद्र मिश्र को मेरी तरफ से श्रद्धांजलि होगी। सांसद नीलम सोनकर जी ने कहा कि लालगंज लोकसभा यदि कार्यकर्ताओं और संगठन की दृष्टि से समृद्ध साली है और भारतीय जनता पार्टी की सफलता की दृष्टि से देखा जाए तो स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिश्र जी का योगदान सबसे बड़ा है। जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता की परिभाषा पर यदि कोई खरा उतरता है तो उनमें से स्वर्गीय राजेंद्र मिश्र एक थे। पार्टी द्वारा दिए गए कार्यों को समय से और लक्ष्य से अधिक करके देने का कार्य स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिश्र किया करते थे। इस अवसर पर पूर्वजिलाध्यक्ष राम मूरत सिंह,प्रभुनाथ सिंह ,क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेन्द्र सिंह, श्रीकृष्ण पाल, दुर्गविजय यादव, माला द्विवेदी, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, जनार्दन सिंह, प्रेमनरायण पान्डेय, संगीता तिवारी विनोद राजभर संचिता चौहान, ध्रुव सिंह, ऋषिकांत राय,हरीश तिवारी, जगत नरायन गोड ,पवन सिंह,विवेक सिंह पंकज कौशिक,विनोद उपाध्याय, कमलेन्द्र मिश्र ,,जयप्रकाश पान्डेय चन्डेश्वर राय,तीजा राम,डा.श्यामनरायण सिंह,अजय सिंह, विनय प्रकाश गुप्त, महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़