आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिला इकाई नहीं हुई है भंग :जिलाध्यक्ष

आजमगढ़- लम्बे समय से जिले में आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिकाओं की आवाज को बुलंद करने वाली आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष सीमा यादव ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि कुछ लोगों द्वारा जिला इकाई को भंग किये जाने की भ्रामक खबरे फैलायी जा रही है, जो बेबुनियाद है। इस बाबत जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष सीमा यादव ने बताया कि गीतांजलि मौर्य के जिस आदेश के बावत जिला इकाई को भंग किये जाने की बात कही गयी है उस आदेश का कोई औचित्य ही नहीं रह जाता क्योंकि श्रीमती मौर्य खुद ही एसोसिएशन के खिलाफ कार्य कर रही थी जिसको लेकर बीते 25 सितम्बर 2018 को ही प्रदेश इकाई ने पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। उनके ऊपर आरोप था कि एसोसिएशन की मांगां के बावत मुख्यमंत्री द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिया जा रहा था जबकि वे संगठन के साथियों को आश्वासन की भ्रामक जानकारी देकर संघर्ष को कुचलने व प्रभावित करने का काम कर रही थी, जो हजारों कार्यकर्त्रियों के साथ छलावा था। ऐसी जानकारी होने पर प्रदेश इकाई ने तत्काल गीतांजलि मौर्य को पद से हटा दिया था। उनके स्थान पर कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में गीता पांडेय को नियुक्त किया गया। ऐसे में श्रीमती मौर्य द्वारा 29 सितम्बर 2018 के जिला इकाई के भंग होने की सूचना का कोई औचित्य हीं नहीं है। इसी क्रम में नगर के कुवंर सिंह उद्यान में एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक भी सम्पन्न हुई। जिसे संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सीमा यादव ने कहा कि हमारा संघर्ष अपनी मांगों को लेकर सरकार से हैं, जिसकी धार को हम कभी कुंद नहीं होने देंगे। ऐसे में एसोसिएशन की वर्तमान नवगठित जिला कार्यकारिणी और परिश्रम के साथ कार्य करेगी और सरकार से अपने हक को लेकर ही मानेगी। उन्होंने सभी सदस्यों में जोश भरते हुए कहा कि जिस तरह से सरकार फूट डालकर कार्य कर रही है उससे हमें संभलने की आवश्यकता है और किसी भी अफवाहों पर ध्यान न देते हुए संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। इस दौरान कंचन यादव, सरोज पाल, सरस्वती, शशिकला, माधुरी चौरसिया, सुशीला मौर्या, लक्ष्मी गौंड, वन्दना पाठक, सरोज उपाध्याय, निशा, कुसुम, सर्वेश, मंजूला, माधुरी, अर्चना, रीना, शीला, सुषमा, सरोज उपाध्याय, मंजू मौर्या, सुशीला मौर्या, माधुरी, शैलजा पाल सहित आदि कार्यकर्त्रियां मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *