देहरादून/पौड़ी गढ़वाल- नवीन पिरशाली को आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड का नया प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। रविवार को रूद्रप्रयाग में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में विभिन्न जिलाध्यक्षों व विधानसभा प्रभारियों की उपस्थिति में नवीन पिरशाली को प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया।
अध्यक्ष पद के लिए दो प्रस्ताव आये , पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राव नसीम अहमद जी ने श्री नवीन पिरशाली का नाम प्रस्तावित किया और डॉ हरेंद्र त्यागी ने दीपक भारद्वाज जी केे नाम का प्रस्ताव दिया।
जिसमें ध्वनि मत से हाथ उठाकर श्री नवीन पिरशाली को भारी बहुतमत से निर्वाचित घोषित किया गया।
विदित हो कि श्री पिरशाली पिछले 6 महीने से प्रदेश संचालन समिति के अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे थे और पूर्व में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
नवीन पिरशाली उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़
ब्लॉक के तिलसारी गांव से हैं और अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली गये, नवीन पिरशाली देश विदेश में प्रतिष्ठित मीडिया हाउसेस में उच्च पदों पर काम कर चुके है, 2011 में दिल्ली में चले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से प्रभावित होकर उस समय अमेरिका में उच्च पद और उच्च वेतन की नौकरी छोड़कर इस मुहिम में शामिल हुए और और दिल्ली में आम आदमी पाार्टी के 2013 के प्रथम चुनाव में घोंडा विधानसभा क्षेत्र से शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार भी रहे हैं और उसके बाद आम आदमी पार्टी के दिल्ली के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। 2015 से नवीन पिरशाली उत्तराखंड की राजनीति में सक्रिय तौर पर काम कर रहे हैं। 2016 में उत्तराखंड की सेवा के लिए दिल्ली से वापस उत्तराखंड आकर स्थायी रूप से बस गये हैं।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष नवीन पिरशाली ने कहा कि सभी को साथ लेकर एकजुटता के साथ प्रदेश में संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाया जायेगा। हमारा लक्ष्य आम आदमी पार्टी के रूप में प्रदेश की जनता को एक मजबूत विकल्प देना है और प्रदेश को भाजपा-कांग्रेस के भ्रष्टाचारी शिकंजे से मुक्त कर प्रदेश सर्वांगीण विकास करना है।
उन्होंने कहा कि शीध्र ही सभी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर नयी प्रदेश कार्यकारणी की घोषणा की जायेगी और सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी से मिलाया जायेगा।
सम्मेलन की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ. राकेश नेगी ने की और मंच संचालन कुलदीप सहदेव ने किया। इस अवसर पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता उमा सिसौदिया, श्यामलाल नाथ, के.के.जोशी, देवी प्रसाद मैखुरी, के.पी. धौंडियाल, हुकम सिंह पोखरियाल, कैलाश जोशी, प्यार सिंह नेगी, नवीन मार्या, महक सिंह सैनी, प्रवीण कुमार, विनय वर्मा, पंकज रावत, बुद्धि सिंह कुमाई, प्रकाश पंवार, पुरषोत्तम चंद्रवाल, एडवोकेट साधु सिंह, गब्बर सिंह बंगारी, वीरेंद्र पोखरियाल, अशोक सेमवाल, संदीप दुबे, मनोज चौधरी , करनैल सिंह समेत सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।