बीटी गंज रामलीला समिति का शुभारंभ अतिथियों ने किया: वार्षिक पुस्तिका का हुआ विमोचन

हरिद्वार/रुड़की- शनिवार रात बीटी गंज रामलीला समिति का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।
श्री राम लीला समिति (रजि.)बीटी गंज रुड़की का 99 महोत्सव का शुभारंभ पंडित बबलू शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप पूजा अर्चना कर संपन्न कराया। इस अवसर पर रामलीला समिति की वार्षिक पुस्तक का विमोचन समिति के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक सुरेशचंद जैन, नगर विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा, महामंडलेश्वर साध्वी मैत्री गिरी, सचिन गुप्ता,सहित शुभारंभ अवसर पर आए सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। वृंदावन से आये आचार्य सीताराम शर्मा एवं कथा व्यास विपिन भारद्वाज ने विश्वमोहिनी संवाद,एवं नारद मोह, गणेश वंदना,सीता जन्म की लीला का सुंदर मंचन किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा अतिथियों का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथिगणों में सावित्री मंगला, नवीन जैन, प्रदुमन सिंह पोसवाल, देव राज पाल, बृजपाल ,प्रदीप पाल ,विभोर अग्रवाल, संदीप गोयल, शरद गुप्ता,संजय अरोड़ा,प्रमोद जौहर, ममतेश शर्मा, विवेक गर्ग, नितिन गर्ग, वीके जिंदल, अमित अग्रवाल,अमन गोयल, इंद्र बधाण, विपिन सिंघल,मनोज अग्रवाल, संदीप शर्मा, मुकेश अग्रवाल,राजेंद्र कश्यप, विकास त्यागी, अमित त्यागी, सौरभ सिंघल,चुन्नी लाल,विपिन सिंघल शोभाराम प्रजापति,आदेश सैनी, अजय सैनी, शोभित गौतम,विकास पाल, शोभित गुप्ता,नीलू अग्रवाल,अनिरुद्ध गुप्ता,सतीश सैनी आदि उपस्थित रहे।

-रुड़की से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *