•डीएलएड के दूसरे वर्ष की कार्यशाला शुरू, प्रशिक्षु शिक्षकों को दी गई विषयों की जानकारी
बिहार: समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के हरदीश नारायण उच्च विद्यालय बेलारी में शनिवार को एनआईओएस के तहत आयोजित डीएलएड का द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत की गई। इस अवसर पर को-ऑडिनेटर डॉ. विष्णु देव सिंह ने सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को दूसरे वर्ष में होने वाली सभी विषयों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि शिक्षक का काम समाज में काफी जिम्मेवारियों से भरा है। उसे बच्चों के रूप में समाज व देश के भविष्य को सवारने की जिम्मेवारी दी जाती है। बच्चों के बीच अकादमिक विषयों की पढ़ाई के साथ ही उनके अंदर परिवार, समाज व देश के लिए कुछ करने की भावना का स्त्रोत शिक्षक ही होता है। इसलिए इस जिम्मेवारी को पैसा कमाने से ज्यादा एक उत्तरदायित्व के रूप में लिया जाना चाहिए। तभी शिक्षक बनने का मूल उद्देश्य पूरा हो पाएगा। मौके पर साधनसेवी सना नाज, रवि कुमार पांडे, विकास कुमार, वीर बहादुर, सिद्धार्थ शंकर, कैसर खान, नूर हसन नूर, छोटू अली, मो. रुखसार, संजीव कुमार, मुकुंद मोहन, प्रमोद कुमार, महेश कुमार, कुमारी अंशु, अनिता कुमारी, कृष्ण कुमार, मोना कुमारी व मो. शमशाद आदि मौजूद थे।
-क़ैसर खान , समस्तीपुर नगर, बिहार