आजमगढ़- स्थानीय पुलिस द्वारा मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाये जाने पर एक पीड़ित शनिवार को पुलिस अधीक्षक दरबार पहुंचकर न्याय की गुहार लगाया। साथ ही आरोपित दोषियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग किया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बक्सपुर गांव निवासी पीड़ित जिलाजीत बिन्द पुत्र स्वo शोभनाथ बिंद ने एसपी को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि बीते 4 अक्टूबर को शाम सात बजे वह अपने घर में सोया था। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग लोग हथियार से लैस होकर आये और दो फायर किये। इसके बाद धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया। घर में परिजनों को भी मारे पीटे। पुलिस ने इसके विरूद्ध कोई कार्यवाही करने की वजाय सिर्फ हल्के धाराओं में ही मुकदमा पंजीकृत किया। दोषी खुलेआम घूम रहे है और परिजनों को जानमाल की धमकी दे रहे है। स्थानीय पुलिस भी उनके ऊपर कोई कार्यवाही नही कर रही है पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उन दबंगों के प्रभाव में आकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रही है। जिसको लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़