बिहार: (हाजीपुर) वैशाली जिले के हजीपुर सामुदायिक भवन में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा , आयोजित दलित महादलित एवं अधिकार सम्मेलन का उद्धाटन, केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये श्री कुशवाहा ने कहा, कि आज सभी दल और पार्टियां दलित महादलित एवं अति पिछरों का सम्मेलन कर रही है । जो कि अच्छी बात है, आज सभी दलों को समझ मे आ गयी है, कि बिना समाज के अंतिम ब्यक्ति के विकाश किया देश का विकास सम्भव नही है । गुजरात मे बिहारियो पर हुए हमले को दुर्भाग्य पूर्ण बताया , और गुजरात सरकार एवं बिहार सरकार त्वरित कार्रवाई करते हुए गुजरात मे रह रहे बिहारियो के सुरक्षा की मांग की। मीडिया पर भी अपनी अपेक्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी बातो को हमेशा तोड़ मरोड़ कर पेश किया जाता है। जिससे सहयोगी दल में भरम पैदा हो जाती हैं। में बाएं-दाएं नही देखता, में जहां था वहां मैं हूं और वहां रहूंगा।
नसीम रब्बानी- पटना बिहार