सेवता/ सीतापुर- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा विधयाक नरेंद्र वर्मा ने बोलते हुये सभी कार्यकर्तायों से बूथ स्तर पर मतदाता बनवाने की बात कही साथ ही सभी लोगों से पार्टी की प्रचार प्रसार करते हुये चुनाव में मतदान के लिए तैयार करने की भी बात कही। अतिथि के रूप में कार्यक्रम में एमएलसी आनंद भदौरिया ने पार्टी की पिछली बातों को भूल कर संगठन और मतदाता बढ़वाने की बात कही।
सम्मेलन की सयोजकता कर रहे पूर्व बिधायक महेंद्र सिंह झीन बाबू ने कार्यकर्तों में जोश भरते हुये सभी को 2019 में पार्टी प्रत्यशी को भारी मतों से जिताने की अपील की ।समेलन की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल यादव ने की।इस मे रिजवान अहमद,ओमेंद्र वर्मा,दिनेश प्रताप सिंह,रॉबिन सिंह यादव,श्याम मनोहर मिश्र,अफजाल क़ौसर, जय सिंह यादव,सोहेल अहमद,बब्बू मिश्रा,मंजू सिंह आदि ने भी सबोधित किया।संचालन विश्वपाल सिंह ने किया। -संवाददाता सचिन सक्सेना सेवता सीतापुर
बिधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का सुपौली में किया गया आयोजन
