सादड़ी/राजस्थान|मानवीय मूल्यों के विकास में नैतिक शिक्षा महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाती है अतः विद्यालय नैतिक शिक्षा केन्द्र बनने चाहिए। समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर इस दिशा में सराहनीय कदम है। उक्त उदगार ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शुचिता बहन ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में चल रहे पांच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर के तीसरे दिन वार्ता सत्र में व्यक्त किए।
सरस्वती पूजन से प्रारम्भ हुए इस सत्र में सर्व प्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने शुचिता बहन व उषा बहन का स्वागत किया। शिविर प्रभारी शकुंतला जैन ने शिविर की गतिविधियों की जानकारी दी। शुचिता बहन ने प्रेरक प्रसंग व बोध कथाएं सुनाकर संस्कार प्रबोधन किया। इस अवसर पर रंगोली मेंहदी नृत्य व कविता प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें स्नेह लता गोस्वामी, प्रकाश परमार ,मधु गोस्वामी ,कविता कंवर, सुशीला सोनी ,रमेश सिंह राजपुरोहित व वीरम राम चौधरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर मोहनलाल ,रमेश कुमार वछेटा ,पृथा ,हरीश, पुरोषतम व प्रेम सुख सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया। शिविर का समापन शुक्रवार को होगा।
पत्रकार- दिनेश लूणिया