रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरचुरवा और धोकरहा के बीच

•17 रनों से धोकरहा क्रिकेट टीम ने विजय प्राप्त की

बिहार – मझौलिया थाना क्षेत्र के बैठनिया भनाचक पंचायत के गुरचुरवा गांव में रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया जिसमें मैच का उद्घाटन डॉक्टर साबिर अली सरपंच पति रियाजुद्दीन अंसारी , प्राइवेट स्कूल एंड वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सचिव अर्शद सरहदी एवं मुखिया पति दिलीप साह ने फीता काटकर किया बताते चलें कि बच्चों को खेल के प्रति जागरुक रहने के लिए संदेश डॉक्टर साबिर अली ने दिया और कहा कि खेल को खेल की भवना ने खेला जाता है उद्घाटन के पश्चात मैच का टच धोकरहा ने जीता तथा बैटिंग करने का निर्णय लिया जिसमें धोकरहा ने 15 ओवर में 6 विकेट जे नुकसान पर 77 रन बनाए 78 रानो के लक्ष्य को पाने के लिए गुरचुरवा टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही तथा बिना किसी नुकसान के 5 ओवर में 27 रन बना लिए थे लेकिन अब्दुल बारी का विकेट गिरते ही गुरचुरवा टीम ताश की तरह बिखर गई जिसमें 14.4 ओवर में 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई तथा 17 रनों से मैच को हार गई l मैच को सफल बनाने में
गुरचुरवा टीम के संयोजक सूरज कुमार (आर ० पी ० मेमोरियल स्कूल मझौलिया ) मैच में कमेंट्री एहसान आलम (फकीराना सिस्टर सोसाइटी )ने किया जबकि स्कोर की भूमिका आशीष कुमार ने संभाली मैच के प्रमुख एंपायर अश्वनी कुमार के फैसलो ने लोगों का दिल जीत लिया मौके पर उपस्थित सरपंच पति रियाजुद्दीन अंसारी मुखिया पति दिलीप साह विजय कुमार यादव वार्ड रतन यादव शेख़ असलम रामपुकार यादव विजय राम मनीष साह अखिलेश कुशवाहा (फोटो संसार स्टूडियो मझौलिया ) के संचालक अनिल शर्मा भगेलू यादव,शेख़ मुर्तुज़ा, मैनुदिन मिया,शेख़ असलम,बिजय राम,शेक नसीर,असरफ आलम,(रहमानिया एकेडमी) आदि की सराहनीय भूमिका रही l
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *