कानपुर-आज कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय स्वरूप नगर कानपुर में इनरव्हील क्लब ईस्ट के द्वारा वैंडिंग मशीन लगाई गयी। जिसके माध्यम छात्रायें सेनेटरी पैड प्राप्त कर सकेंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोनिका शुक्ला ने मासिकधर्म के दौरान होने वाली असुविधाओं और संक्रमण से कैसे बचाव किया जाये,इस सम्बंध में छात्राओं को उपयोगी जानकारी दी। प्रोजेक्टर पर डाक्यूमेंट्री फ़िल्म के द्वारा छात्राओं की भ्रांतियों को दूर करके जागरूक करने का प्रयास किया गया। प्राचार्या डॉक्टर ममता खरे ने स्वागत करते हुए कहा कि समाज में स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए यह एक बेहतरीन प्रयास है जो महिलाओं के लिए लाभकारी है। कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर मृदुला शुक्ला ने कहा कि मासिक धर्म की प्राकृतिक प्रक्रिया अपने साथ अनेक समस्याएं भी लेकर आती है, इस सबसे निपटने के लिए आवश्यक है कि जागरूकता बढ़ाई जाये लेकिन हमारे समाज में आज भी इन विषयों पर खुलकर बात नहीं की जाती है, ऐसे में उद्देश्यपूर्ण योजनाओं का स्वागत किया जाना चाहिए। भारत सरकार इसे स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रोत्साहित कर रही है। इनरव्हील क्लब की अध्यचा श्रीमती अनिता गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 62फीसदी लड़कियां व महिलाएं भारत में सेनेट्री पैड का उपयोग करती हैं।
धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर सन्ध्या ठाकुर ने दिया। इस अवसर पर डॉक्टर मनोरमा गुप्ता,डॉक्टर प्रवीण सूद,डॉक्टर अर्चना द्विवेदी,डॉक्टर सुषमा त्रिवेदी, डॉक्टर सरस्वती रॉय, श्रीमती अदिति शुक्ला, श्रीमती सुधा तिवारी,श्रीमती रेनू अग्रवाल,श्रीमती मन्जू बांगड़ आदि विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
– प्रदीप दीक्षित ,कानपुर