बिहार: छपरा जिला के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत गोगल सिंह इन्टर स्तरीय विद्यालय, नयागाँव में मंगलवार को गाँधी जयंती का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के शिक्षकों द्वारा गांधी जी के तैल चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के द्वारा बनाई गई चित्रकला का प्रदर्शन किया गया । इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेन्द्र मिश्रा ने छात्रों को महात्मा गाँधी के जीवन से जुड़े कई बिन्दुओ पर चर्चा किए । साथ ही संगीत शिक्षक देवानंद ठाकुर ने बापु के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए एवं रघुपति राघव राजा राम गाकर सुनाया ।छात्र छात्राओं ने सामुहिक गान प्रस्तुत किया ।विद्यालय के स्काउट गाइड के बच्चों ने इसमें बढ चढकर हिस्सा लिया ।जयंती समारोह में उपस्थित शिक्षकों ने गाँधी जी के आदर्शों पर चलने की बाते कही और अपना अपना विचार व्यक्त किए जिसमें मुख्यरूप से जगेश प्रसाद, राजीव कुमार सिंह, रमेश तिवारी, सुधांशु रजक, शिवशंकर प्रसाद,राज किशोर, सुबोध कुमार सिंह, मनीष कुमार, संजय कुमार, अजीत कुमार,उमेश कुमार तथा विद्यालय के दर्जनों शिक्षक एवं गणमान्य अभिभावक मौजूद थे।
रिपोर्ट: गोपाल सहनी, ब्यूरोचीफ छपरा- बिहार।