जाटोगुड़ा/राजस्थान|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडा जाटान विद्यालय प्रांगण मे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ति समारोहपूर्वक मनाई गई । विद्यार्थियो ने बापुजी व शास्त्रीजी के जीवनी पर भाषण, पत्र वाचन,निबन्ध,चित्रलेखन,प्रश्नोतरी, कवितापाठ आदि प्रतियोगिता मे भाग लेकर सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का शुभारभ्भ गांधी व शास्त्री की तस्वीर पर माला तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस अवसर पर व्याख्याता रमेश कुमार रिण्डर ने दोनो महापुरूषो के प्रेरक प्रसंग का हमारे जीवन मे महत्वता बताई साथ ही गांधी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीता राम लय मे गाकर सुनाया।
जैलेश चौधरी व्याख्याता , नत्थुराम खत्री वरिष्ठअध्यापक, कैलाश बावल, नरपतसिह पंवार, नारायणलाल लौगेशा आदि ने अपने विचार प्रकट किए । मंच संचालन विद्यालय की छात्रा दिपिका सुथार कक्षा दशम ने किया । इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ और छात्र छात्राओ की उपस्थिति रही।
पत्रकार दिनेश लूणिया